पलवल के कुशलीपुर में आंगनवाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल में बदला

पलवल, 8 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में बदलने की पहल शुरू की है। पलवल जिले के कुशलीपुर गांव में इसकी शुरुआत की गई है। राजकीय माध्यमिक स्कूल परिसर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में मंगलवार को स्कूल रेडीनेस मेला आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों को प्री स्कूल किट वितरित की गई। प्ले स्कूल संचालिका सुदेश कुमारी के अनुसार यहां बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। खेल-खेल में शिक्षा के साथ बौद्धिक और शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। केंद्रों में पौष्टिक आहार की व्यवस्था है। प्रशिक्षित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को पढ़ाती हैं।
प्रथम एनजीओ की डिप्टी कोऑर्डिनेटर शर्मिन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ एमओयू किया है। प्ले स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तरह गतिविधियां कराई जाती हैं। खेल के माध्यम से बच्चों का समग्र विकास किया जाता है। अभिभावक चांदनी और पूजा ने इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि सरकार की यह योजना बेहद फायदेमंद है। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ पौष्टिक भोजन भी मिल रहा है। सरकार अभिभावकों से आग्रह कर रही है कि वे अपने बच्चों को इन प्ले स्कूलों में भेजें और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग