पलवल : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर रेलिंग से टकराने से युवक की मौत

पलवल : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर रेलिंग से टकराने से युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर रेलिंग से टकराने से युवक की मौत


पलवल, 20 दिसंबर (हि.स.)। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रैक्टर रेलिंग से टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हुई। पुलिस ने बुधवार को मृतक के चाचा की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जिला रोहतक के रिठाल गांव निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह और उसका भतीजा जय प्रकाश, जिला सोनीपत के मोई गांव निवासी निकी के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कृषि कार्य के लिए जिला मथुरा (यूपी) के कोसी जा रहे थे। ट्रैक्टर को निकी चला रहा था। पीड़ित का आरोप है कि उसने कई बार निकी से कहा कि ट्रैक्टर को धीरे चलाओ, लेकिन वह ट्रैक्टर को लापरवाही से तेज गति से चलाता रहा

जिसके चलते केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मुंबई बड़ोदरा हाईवे से आगे साइड में लगी रेलिंग से टकरा कर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और उसका भतीजा जय प्रकाश नीचे रोड पर गिर गया। रोड पर गिरने से जयप्रकाश के सिर में गंभीर चोट लगी। सिर में लगी चोट के कारण जय प्रकाश की मौत हो गई। पीड़ित एम्बुलेंस में अपने भतीजे जय प्रकाश को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतक के चाचा की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story