पलवल: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना रुपए ऐंठे
पलवल, 2 मई (हि.स.)। पलवल में एक युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। उसकी अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करके रुपए ऐंठे गए। बाद में उसकी वीडियो भी वायरल कर दी गई। युवती को शादी का झांसा देकर फंसाया गया था। सिटी थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर 6 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
सिटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह जब स्कूल में पढ़ती थी तो उसके साथ राहुल नाम का एक युवक पढ़ता था। राहुल उसके साथ छेड़छाड़ करता और विरोध करने पर उससे शादी करने की बात करता था। उसका कहना है कि आरोपी राहुल उसे अपने साथी राकेश की गाड़ी में बैठाकर ले गया और रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
उसके अचेत होने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। इस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि राहुल व उसके साथी करन, राकेश, उमेश, अरुण व निखिल भी उसे ब्लैकमेल कर वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की मांग करने लगे।
लड़की ने बताया कि वह वीडियो वायरल ने करने से रोकने के लिए राहुल को ढ़ाई लाख व उसके साथियों को 20 हजार रुपए दे चुकी है। इसके बावजूद भी आरोपियों ने उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसका पता चलने पर शिकायत पुलिस से की। पलवल सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि लड़की की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों कि तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।