पलवल : मां अपने बेटे को बचाने पहुंचने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर की लूट

पलवल : मां अपने बेटे को बचाने पहुंचने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर की लूट
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : मां अपने बेटे को बचाने पहुंचने पर पड़ोसियों ने मारपीट कर की लूट


पलवल, 7 जून (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन के गांव चिल्ली में बेटे का रास्ता रोककर मारपीट कर रहे पड़ोसियों से जब मां अपने बेटे को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने दोनों के साथ मारपीट कर मां के कानों से सोने की बाली लूट ली। शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 8 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार चिल्ली गांव निवासी रसमीना ने पुलिस कोदी शिकायत में कहा है कि दो जून को उसका 10 वर्षीय बेटा फरहान अपने घर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान गांव के ही निवासी मुस्तकीम, शाह, साहिल, वसीम, मौसीम, मैना, जमशीदा और फत्तुन ने उसके बेटे को रास्ते में रोक लिया और मारपीट करने लगे। शोर सुनकर अपने बेटे को बचाने पहुंची पीड़िता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और उसके कानों से एक तोला सोने की बाली लूट ली।

धमकी देकर फरार हुए आरोपी

इसी दौरान मौके पर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी उन्हें इस संबंध में पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता के पति शाहिद उटावड़ मोड़ पर दुकान करते है। वे शाम को जब घर पहुंचे तो उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना 112 नंबर फोन कर पुलिस को दी तो पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच की। जिसके बाद पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच करने पर पाया कि आरोपियों ने पीड़िता और उसके बेटे के साथ मारपीट की है। लेकिन कानों से सोने की बाली छीनना नहीं पाया गया। उटावड़ थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story