पलवल: आंचल छाया अनाथालय बघौला से बिछड़ी हुई बच्ची को माता-पिता से मिलाया
पलवल, 11 मार्च (हि.स.)। पलवल में पिछले पांच माह से बघौला के आंचल छाया अनाथालय आश्रम में रह रही करीब 13-14 आयु वर्ष की बच्ची सितारा उर्फ पूजा भटक कर अपने परिवार से बिछड़ गई थी। सितारा उर्फ पूजा को पुलिस द्वारा सीडब्ल्यूसी पलवल में पेश किया गया।
उनके आदेशों से तहत इस बच्ची को बघौला के आंचल छाया आश्रम में भेजा गया। समय समय पर काउंसलिंग की गई। रविवार को काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने कुछ विशेष जानकारी दी, जिससे सुपरवाइजर उमा द्वारा फिरोजाबाद क्षेत्र के थाने व कंट्रोल रूम में संपर्क करके उसके घर का पता लगाया गया।
सोमवार को बच्ची सितारा उर्फ पूजा के माता-पिता उसे लेने के लिए आंचल छाया आश्रम पर पहुंच गए। जिस तरह बच्ची अपने माता-पिता से मिली वह दृश्य अति संवेदनशील व दिल को छू लेने वाला था। सीडब्लूसी के साथ मिलकर सारी कागजी कार्यवाही पूर्ण करके बच्ची को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। आंचल छाया आश्रम के प्रतिनिधियों समेत सभी ने इस बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की। आंचल छाया आश्रम इसी तरह से बच्चों के लिए गत 27 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।