पलवल: फर्जी दस्तावेजों पर बिजली निगम में दो लोगों ने 11 साल की नौकरी

पलवल: फर्जी दस्तावेजों पर बिजली निगम में दो लोगों ने 11 साल की नौकरी
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: फर्जी दस्तावेजों पर बिजली निगम में दो लोगों ने 11 साल की नौकरी


पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। आईटीआई के फर्जी दस्तावेज के आधार पर 11 वर्ष से दक्षिण हरियाणा बिजली प्रसारण निगम में नौकरी करते मिले दो सहायक लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया। उनके द्वारा 11 वर्ष तक नौकरी करते हुए प्राप्त किए वेतन की रिकवरी करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार को दोनों सहायक लाइनमैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

सहायक लाइनमैन पहाड़ी गांव निवासी रोहताश व औरंगाबाद गांव निवासी कुलदीप पिछले 11 साल से नौकरी कर रहे थे। दक्षिणी हरियाणा बिजली निगम के होडल डिवीजन के कार्यकारी अभियंता सत्तार खान ने बताया कि रोहताश व कुलदीप का चयन होने के बाद डिवीजन पलवल कार्यालय ने कुलदीप को 23 अक्टूबर 2012 को मिंडकोला व रोहताश को 26 अक्टूबर 2012 को होडल में ज्वाइनिंग कर तैनात कर दिया था तथा तभी से दोनों फर्जी कागजातों पर नौकरी कर रहे थे।

जिस रोल नंबर की मार्कशीट लगाकर कुलदीप व रोहताश ने नौकरी हासिल की थी, उसी रोल नंबर की मार्कशीट आदमपुर हिसार निवासी बलबीर ने मुख्य अभियंता को भेजकर शिकायत की थी। जिसके आधार पर मुख्य अभियंता ने दोनों आरोपियों की मार्कशीट आईटीआई बुलंदशहर में जांच कराने के लिए भेजी। दोनों मार्कशीट फर्जी होने की रिपोर्ट मुख्य अभियंता के पास पहुंची। मार्कशीट फर्जी मिलने के बाद कार्यकारी अभियंता ने पुलिस को दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की शिकायत दी। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही दोनों फरार हैं।

बिजली निगम के अधिकारियों की माने तो आरोपी रोहताश ने वेतन के रूप में 11 साल में फर्जी कागजात पर नौकरी करते हुए 47,53,945 रुपए व कुलदीप ने 41,84,529 हासिल कर बिजली विभाग को चूना लगाया है। इस तरह से दोनों आरोपियों ने कुल 89,38,474 रुपए प्राप्त किए हैं। विभाग ने इस राशि की रिकवरी करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता सत्तार खान बताया कि जांच करने पर दोनों कर्मचारियों के द्वारा नौकरी प्राप्त करने के वक्त दिए गए कागजात फर्जी पाए गए है। थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर दोनों सहायक लाइनमैनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story