पलवल: घर में घुसकर महिला से लाठी-डंडों से मारपीट की,मुकदमा दर्ज

पलवल: घर में घुसकर महिला से लाठी-डंडों से मारपीट की,मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: घर में घुसकर महिला से लाठी-डंडों से मारपीट की,मुकदमा दर्ज


पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में ईंधन एकत्रित कर रही एक महिला पर जानलेवा हमला करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। महिला जान बचाकर घर की तरफ भागी तो आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की। झगड़े में पीड़ित महिला का पैर टूट गया। आरोप है कि आरोपी उसके घर में रखी संदूक का ताला तोड़कर संदूक से 50 हजार रुपए व एक किलोग्राम चांदी को भी लूट ले गए। हसनपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को तीन महिलाओं सहित नौ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नौरंगाबाद उर्फ मोहरू का नंगला गांव निवासी रोशनी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने घर के पीछे ईंधन एकत्रित कर रही थी। उसी दौरान गांव के ही निवासी जमशेद व उसकी पत्नी असमीना, शाहजहां व उसकी पत्नी असमीना, तौफिक, साहिब, सौहिल, दिलशाद व दिलशाना लाठी, रॉड व फरसा लेकर मौके पर आ गए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों को देखकर पीड़ित डर गई और अपने घर भाग आई। आरोप है कि आरोपी उसके घर में घुस आए और उसके साथ जमकर मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिया।

आरोपियों ने उसके पास रखे दो हजार रुपए लूट दिए, उसके बाद आरोपी मकान के अंदर कमर में घुस गए और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया। उसी दौरान उसका पति शहीद मौके पर आ गया, लेकिन आरोपी फरार हो गए, पति ने उसे चारपाई पर लिटा कर मकान के अंदर देखा तो संदूक का ताला टूटा हुआ था और संदूक से 50 हजार की नकदी व एक किलोग्राम चांदी गायब थी।

हसनपुर थाना के पुलिस जांच अधिकारी मोहम्मद आरिफ ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर जांच की तो झगड़ा होना पाया गया, घर में घुसकर लूटपाट करने का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story