पलवल: पति-पत्नी ने रास्ते में छात्र को पीटते हुए पेट में घौंपा सुआ
पलवल, 5 जनवरी (हि.स.)। पलवल के पृथला गांव में अपने चाचा की दुकान से घर लौट रहे युवक को दंपती ने रास्ते में घेर कर मारपीट करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। वह उनसे छूट कर भागा तो पति-पत्नी उसके घर में घुस गए और उसके पेट में सुआ घोंप दिया। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर दोनों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पृथला गांव निवासी विशाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह एमवीएन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है। अपने गांव पृथला में चाचा की दुकान से अपने घर लौट कर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसे गांव के ही निवासी देवेंद्र व उसकी पत्नी नेमवती ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी है। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूट कर अपने घर की तरफ दौड़ा तो आरोपी भी उसके पीछे-पीछे दौड़ लिए और उसे उसके घर के आंगन में घेर कर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान देवेंद्र ने अपने हाथ में लिए बर्फ तोड़ने वाो सुआ से हमला कर दिया। सुआ उसके पेट में लगने से खून निकलने लगा। इसी दौरान उसकी बुआ का बेटा सुनील वहां आ गया और उसने देवेंद्र के हाथ से सुआ छीन कर उसकी जान बचाई। शोर शराबा सुन कर अन्य लोगों का आता देख पति पत्नी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी देवेंद्र व उसकी पत्नी नेमवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।