पलवल: पिता-पुत्र पर पंचों के सामने की मारपीट, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पलवल, 31 मई (हि.स.)। जिले के हसापुर गांव में कहासुनी होने पर फैसला करने के लिए पंचायत में बुलाकर आरोपियों ने पंचों के सामने ही पीड़ित के परिवार को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी पंचायत में ही जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हसापुर गांव निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 27 मई को उसके बेटा ललित स्कूल में मार्कशीट लेने गया था। वहीं उसकी कक्षा में पढऩे वाला पवन भी आ गया। ललित की मार्केशीट मिल गई, परंतु पवन की नहीं मिली। इस पर पवन भड़क गया और ललित को गाली देते हुए कहा कि मास्टर से कहकर तूने उसकी मार्कशीट रुकवाई है व मारपीट की। ललित ने घर आकर सारी घटना बताई तो सुरेश अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ पवन के घर शिकायत करने गया। जहां पवन और उसकी मां ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों ने पंचायत में की मारपीट
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पवन और अरुण कुमार ने उसके बेटे सचिन और अरुण को बंदूक दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने जब ये बातें अपने पिता को बताई तो उसने उन्हें समझाया कि झगड़ा करना ठीक नहीं है। रात में सरपंच खड़क सिंह उर्फ मांगे ने उन्हें अगले दिन सुबह पंचायत के लिए बुलाया। सुबह जब पीड़ित अपने बेटे ललित, अरुण और सचिन के साथ पंचायत में पहुंचा तो वहां पहले से 20-25 लोग वहां मौजूद थे। जैसे ही वे वहां पहुंचे तो मनवीर ने उसके बेटे अरुण को पीटना शुरू कर दिया।
उन्होंने जब अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी मान सिंह, सुक्की, अरुण कुमार, विपिन उर्फ भोलू और पवन सहित अन्य ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। यदि मौके पर उन्हें पंच नहीं बचाते तो आरोपी उन्हें जान से खत्म कर देते। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई संजय ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।