पलवल : बैंक कर्मी ने किसान काे लगाया चूना, ट्रैक्टर लोन क्लीयरेंस की फर्जी रसीद थमाई

WhatsApp Channel Join Now

पलवल , 18 जून (हि.स.)। जिले के गांव मनकाकी में एक अनपढ़ किसान से ट्रैक्टर लोन की रकम के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान जुबेर ने ओबीसी बैंक पलवल के रिकवरी एजेंट एमडी अहमद खान पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही हथीन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसान की शिकायत पर आरोपी एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किसान जुबेर ने बताया कि उन्होंने ओबीसी बैंक पलवल से ट्रैक्टर के लिए लोन लिया था। बैंक मैनेजर के कहने पर उन्होंने 10 और 17 जुलाई को रिकवरी एजेंट एमडी अहमद खान को कुल एक लाख 90 हजार रुपये नकद दिए थे। एजेंट ने उन्हें रसीद भी दी, लेकिन अनपढ़ होने के कारण जुबेर रसीद की सत्यता की जांच नहीं कर सके और अंतिम किस्त भरने के बाद भी क्लीयरेंस नहीं लिया। जब बैंक से लोन बकाया होने की कॉल आई, तो वह बैंक पहुंचे। वहां पता चला कि उन्हें दी गई रसीद फर्जी है और बैंक में कोई राशि जमा नहीं हुई है।

जुबेर ने बताया कि उन्होंने इधर-उधर से पैसे उधार लेकर बड़ी मुश्किल से लोन की रकम जुटाई थी। उन्हें इस बात की बिल्कुल भी आशंका नहीं थी कि बैंक से जुड़ा कोई कर्मचारी उनके साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी करेगा। जब जुबेर महेंद्रगढ़ जिले के खेड़ली तलवाना गांव में स्थित एजेंट एमडी अहमद खान के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो एजेंट ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें सीधे बैंक मैनेजर से मिलने को कहकर पल्ला झाड़ लिया।

हथीन थाना प्रभारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित किसान की शिकायत पर आरोपी एजेंट एमडी अहमद खान के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिसने भी किसान के साथ धोखाधड़ी की है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story