पलवल: 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी लापता, गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज
पलवल, 28 मई (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन के एक गांव से एक नाबालिग लड़की घर से संदिग्ध हालत में लापता हो गई। बताया जा रहा है कि माता-पिता की मौत के बाद अपने चाचा के पास रह रही थी। चाचा की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक नाबालिग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार हथीन उप मंडल के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई और भाभी की काफी दिन पहले मौत हो गई। भाई-भाभी की मौत के बाद से उसकी 16 वर्षीय भतीजी उसके पास रह रही थी। पीड़ित चाचा का कहना है कि शाम के करीब साढ़े तीन बजे उसकी भतीजी घर से बिना किसी को कुछ बताए लापता हो गई। देर शाम तक जब उसकी भतीजी घर वापस लौटकर नहीं आई तो उन्हें चिंता होने लगी। उन्होंने अपनी भतीजी की गांव में इधर-उधर तलाश शुरू की, लेकिन गांव कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
जिसके बाद पीड़ित ने अपनी रिश्तेदारियों में संपर्क कर भतीजी के बारे में पूछा, लेकिन उसकी भतीजी रिश्तेदारियों में भी कहीं नहीं पहुंची। पीड़ित का कहना है कि भतीजी की उम्र 16 वर्ष है, कद चार फुट आठ इंच व रंग गोरा व चेहरा गोल है। घर से जाते समय उसकी भतीजी ने काले रंग की सलवार, ब्राउन कमीज और पैरों में हवाई चप्पल पहनी हुई थी।
उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लड़की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम लड़की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।