पलवल : 8 साल नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर की मारपीट,शिकायत पर मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : 8 साल नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर की मारपीट,शिकायत पर मुकदमा दर्ज


पलवल, 20 सितंबर (हि.स.)। पलवल में स्कूल से लौट रही आठ साल की बच्ची के साथ बस चालक के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। बच्ची और उसके छोटे भाई को धमकी दी कि यदि इस बारे में घर बताया तो दोनों को जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

होडल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी आठ साल की बेटी और उसका छोटा भाई दोनों होडल के निजी स्कूल में पढ़ते है। दोनों बच्चे स्कूल बस से घर आते-जाते है। बच्ची की मां का आरोप है कि बस के नरेंद्र नामक चालक ने उसकी आठ साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की, जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे बुरी तरह से मारा-पीटा गया। मारपीट के दौरान बस में उसका छोटा भाई और अन्य बच्चे भी थे। जिसके बाद बस चालक ने दोनों बहन-भाईयों को धमकी दी कि यदि इस बारे में अपने घर पर बताया तो दोनों को जान से मार दूंगा। जिसके बच्चे डरे हुए घर पहुंचे, लेकिन बच्ची के माथे और चेहरे पर निशान देख परिजनों पूछा तो दोनों बच्चों ने आपबीती अपने परिजनों को बता दी। बच्ची की मां ने इसकी लिखित शिकायत होडल थाना पुलिस को दी।

होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story