पलवल: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दो महिलाएं सहित 6 घायल, 10 पर केस

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दो महिलाएं सहित 6 घायल, 10 पर केस


पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के हथीन गेट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शराब पीकर शोर मचाने से रोकने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल हुए दो महिलाओं सहित छह को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दस से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शहर के बांस मौहल्ला निवासी कल्याण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसके परिवार के आकाश, नरेंद्र, योगेश, लच्छो व संतोष घर में सोए हुए थे। रात्रि करीब दस बजे जब वे अपने घर सो रहे थे, उसी समय मगंल, पंकज, शिव कुमार, सोनू, रवराज, मोहित, हर्ष, कर्मचंद, बबूल व हरि ओम बाहर सड़क पर शराब के नशे में हंगामा कर उन्हें गाली-गलौंच देने लगे।

धारदार हथियारों से किया हमला

उन्होंने जब उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने योगेश पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसके बाद पीडित व उसके परिवार की महिलाएं भी घर से बाहर आ गई। आरोपियों ने उन पर चाकू, कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। झगड़े में कल्याण सिंह, आकाश, योगेश, संतोष, लच्छो व नरेंद्र घायल हो गए। झगड़े का शोर सुनकर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने आरोपियों से उन्हें बचाया और उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने गुरूवार को बताया कि घायल कल्याण सिंह की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story