पलवल: गन पॉइंट पर 4 लुटेरों ने ड्राइवर से कार व सवा लाख नकदी लूटी

पलवल: गन पॉइंट पर 4 लुटेरों ने ड्राइवर से कार व सवा लाख नकदी लूटी
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: गन पॉइंट पर 4 लुटेरों ने ड्राइवर से कार व सवा लाख नकदी लूटी


पलवल, 18 जनवरी (हि.स.)। पलवल में बाइकर्स ने गन पॉइंट पर एक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला गुरूवार को सामने आया है। चार लुटेरे ड्राइवर से उसकी गाड़ी और 1.18 लाख रुपए नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ड्यूटी के बाद बल्लभगढ़ से अपनी वैगनआर कार में पलवल आ रहा था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गुलाबद गांव निवासी रघुबीर सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह बल्लभगढ़ सेक्टर-67 में मारुति पंप पर कैंटर गाड़ी चलाता है। पीड़ित ड्यूटी से अपनी वैगनआर कार में सवार होकर रात के करीब 10 बजे फरीदाबाद से पलवल के लिए चला था। पीड़ित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर कुसलीपुर गांव के पास शिद्दी विनायक पंप से सीएनजी डलवाकर सर्विस रोड पर असावटा टी-पॉइंट की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक आए और उसकी गाड़ी को रुकवा लिया। उसके गाड़ी रोकते ही आरोपियों ने उसके हाथ से गाड़ी की चाबी लूट ली। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता एक अन्य बाइक पर उनके दो साथी और आ गए। जिन्होंने आते ही उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया और गाड़ी, गाड़ी में रखे 1 लाख 18 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए

कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने गुरूवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बाइकर्स लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस पेट्रोल पंप व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story