पलवल: घर में घुसकर किया जानलेवा हमला,महिला समेत चार घायल
पलवल, 26 सितंबर (हि.स.)। हथीन विधानसभा के बहीन थाने में परिवार के लोगों को गाली देने का विरोध किया तो आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर फरसा, लाठी व डंडों से हमला कर पथराव कर दिया। झगड़े में महिला सहित चार घायल हो गए। बहीन थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर नाै नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बहीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि नांगल सभा गांव निवासी मुकीम ने दी शिकायत में कहा कि जैकम उर्फ मुसा उनके घर के बाहर खड़ा होकर उन्हें गालियां दे रहा था। उसी दौरान पीड़ित की बड़ी मां हाजरा पहुंची और उसे गाली देने से रोका, तो आरोपी अभी देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया। उसके कुछ देर बाद नांगल सभा गांव निवासी साजिद, ऐजाज, अफरीदी, लियाकत, मौसम, इसमाईल उर्फ मिट्ठू, रफीक, शाहरुख व जैकम सहित अन्य हाथों में फरसा, लाठी, डंडा व सरिया लेकर उनके जबरन उनके घर में घुस आए। घर के अंदर बैठे उसके ताऊ के बेटे साजिद पर हमला बोल दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।