पलवल: ई-स्टोर खोलने का दिया झांसा देकर 52 लाख ठगे
पलवल, 28 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में रेलवे रोड पर ई-स्टोर खोलने के नाम दो दोस्तों से साढ़े 52 लाख की धोखाधड़ी का मामला गुरुवार को सामने आया है। कुछ दिन स्टोर चलाने के बाद आरोपी सामान समेट कर फरार हो गए। पीड़ित उनके कार्यालय में गए तो जान से मारने की धमकी दी। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे रोड निवासी पवन अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि रेलवे रोड पर उनके भाई श्रीराम अग्रवाल का कार्यालय है। अगस्त 2021 में उनके पास ड़ीएस रावत व अर्जुन नाम के दो व्यक्ति आए। कहा कि वह एक्सिस ई क्रॉप सॉल्यूशन प्राइवेट कंपनी के लिए काम करते हैं। कंपनी पलवल में अपना ई-स्टोर इंडिया रिटेल आउटलेट खोलना चाहती है।
जिसके लिए उन्हें किराए पर जमीन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कंपनी उनके साथ पार्टनरशिप में स्टोर चलाएगी, जिसमें उन्हें मोटा मुनाफा होगा व किराए के साथ कमीशन भी मिलेगा। इसके लिए उन्हें कंपनी के मुख्य निदेशक व निदेशक से मिलवा देंगे, इससे ई-स्टोर जल्दी खुल जाएगा। वह उनके झांसे में आ गया। उसने अपने फरीदाबाद के सेक्टर 17 निवासी दोस्त सुनील कुमार को इसमें पार्टनर कर लिया।
दोनों नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय में पहुंच गए। वहां कंपनी के मुख्य निदेशक डॉ. फैजान खान व निदेशक मुकेश त्यागी से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान उनसे 2.40 लाख रुपए ले लिए। आरोपियों ने उन्हें अपने विश्वास में ले लिया और मुनाफे की बात कहकर उन्हें ई-स्टोर में निवेश करने के लिए उकसाया। 50 लाख रुपए निवेश करने की बात कही गई।
उसके बाद आरोपियों ने उसका एग्रीमेंट साइन कराया और रेलवे रोड पर ई-स्टोर खोलने का षड्यंत्र रचा। उसने व उसके दोस्त सुनील कुमार ने 25-25 लाख रुपए कंपनी के बैंक खाते में दो बार में ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद आरोपियों ने स्टोर खोलने का नाटक रचा। 6 महीने तक स्टोर चलाने के बाद आरोपी सारा सामान समेट कर फरार हो गए। उन्हें स्टोर खाली होने का पता चला तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।