पलवल: साढ़े तीन करोड़ के सात मुकदमों में बरामद 3962 किलो 774 ग्राम प्रतिबंधित विभिन्न मादक पदार्थ को किया नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: साढ़े तीन करोड़ के सात मुकदमों में बरामद 3962 किलो 774 ग्राम प्रतिबंधित विभिन्न मादक पदार्थ को किया नष्ट


पलवल, 30 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिला में नशा मुक्त भारत मुहिम के अंतर्गत आईजी दक्षिण रेंज रेवाड़ी की देखरेख में सात मुकदमों में बरामद 3962 किलो 774 ग्राम प्रतिबंधित विभिन्न मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। जिसकी बाजार में कीमत करीब तीन करोड 50 लाख रुपए है।

एएसआई संजय कादियान ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नशा मुक्त भारत मुहिम के तहत आईजी रेंज रेवाड़ी राजेंद्र कुमार की देखरेख में एसपी चंद्र मोहन व डीएसपी नरेश कुमार की मौजूदगी में जिला पलवल में सात मुकदमों में बरामद मादक पदार्थ को गुरुग्राम स्थित एक कंपनी नष्ट किया गया। प्रतिबंधित विभिन्न मादक पदार्थ को नष्ट करने की कार्रवाई को डीजीपी हरियाणा की अनुमति के बाद ही अंजाम दिया गया। एसपी चंद्र मोहन के अनुसार जिले में सात मुकदमों में 3821.30 किलोग्राम चुरा डोडा पोस्त, 141.630 किलोग्राम गांजा, 90 ग्राम स्मैक व 24 ग्राम हेरोइन सहित कुल 3962.774 किलोग्राम नशीला मादक पदार्थ थे। नष्ट की गई विभिन्न मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत करीब तीन करोड 50 लाख बताई गई है। मादक पदार्थों को नष्ट करने से पहले आईजी राजेंद्र कुमार की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर वजन चैक किया गया। नष्ट करने की कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठित व्यक्ति जवाहर नगर कैंप निवासी गोविंद, रीडर आईजी राजेश कुमार, एसआई अनिल कुमार, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, मालखाना मोहर्र जगबीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story