पलवल: अलग अलग सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत 3 की मौत

पलवल: अलग अलग सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत 3 की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अलग अलग सड़क हादसों में पति-पत्नी समेत 3 की मौत


पलवल, 1 जून (हि.स.)। पलवल में 2 अलग-अलग स्थानों पर बाइकों की भिड्ंत में पति-पत्नी समेत 3 की लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है, जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों के आधार पर मुकदमें दर्ज कर शनिवार को शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने शनिवार को बताया कि पचानका गांव निवासी मोहम्मद फारुख ने पुलिस दी शिकायत में कहा है कि उसके चाचा का बेटा मनीष, चाचा सुबेदार व चाची मोजबी बाइक पर सवार होकर हथीन शहर से अपने पचानका गांव आ रहेथे। बाइक को उसका चचेरा भाई मनीष चला रहा था। जब पैटोल पंप के पास गांव का ही दिलशाद बाइक लेकर आया और मनीष की बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में मनीष की बाइक सड़क पर गिरने से बाइक सवार तीनों घायल हो गए, जबकि दूसरी बाइक सवार पचानका गांव निवासी दिलशाद भी घायल हो गया। घायलों को तुरंत उपचार के लिए सरकारी अस्पताल हथीन, हथीन से पलवलव पलवल सरकारी अस्पताल से चाचा सूबेदार व चाची मोजबी की गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान चाचा सूबेदार व चाची मोजबी की मौत हो गई।

उसने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व दिलशाद व मनीष का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिशरखते हुए दिलशाद ने मनीष की बाइक में टक्कर मारी है। जिससे उसके चाचा-चाची की मौत हो गई।

वहीं, कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार, जिला अलीगढ़ (यूपी) के टप्पल निवासी अनिल कुमार ने दी शिकायतमें कहा है कि वह सीआरपीएफ में तैनात है, जबकि उसका बेटा अक्षय शर्मा गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब करता है। उसकाबेटा अपनी बुलेट बाइक पर गुरुग्राम से अपने घर टप्पल आ रहा था। लेकिन जब उसकी बाइक पलवल किठवाड़ी रेलवेओवर ब्रिज के पास पहुंची तभी सामने से आती एक स्पलेंडर बाइक ने टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से उसका बेटा अक्षय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। अक्षय को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान दर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके बेटे अक्षय शर्मा की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपीबाइक चालकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर बाइक चालकों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story