पलवल: तीन नशा तस्करों को 5 लाख का गांजा सहित गिरफ्तार

पलवल: तीन नशा तस्करों को 5 लाख का गांजा सहित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: तीन नशा तस्करों को 5 लाख का गांजा सहित गिरफ्तार


पलवल, 8 जून (हि.स.)। पलवल में पुलिस ने सूचना के आधार पर 3 नशा तस्करों को लाखों रुपए के नशीले पदार्थ (गांजा) सहित शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए की कीमत का गांजा बरामद किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात उनकी टीम जब करमन बॉर्डर पर गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि तीन लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में हिमाचल प्रदेश से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा की ओर जा रहे हैं। जो यूपी में नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नेशनल हाईवे-19 पर उजीना ड्रेन के निकट नाका लगाकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। जैसे ही स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस नाके के पास पहुंची तो पुलिस को देख गाड़ी चालक गाड़ी को वापस मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा।

पुलिस ने गाड़ी को भागने से पहले ही गाड़ी को रोक कर गाड़ी में सवार तीनों लोगों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान पकड़ा गांव जिला मथूरा निवासी शेर सिंह, प्रताप नगर गांव जमुना पार मथुरा निवासी प्रदीप और वेस्ट मुंबई के जोशवरी निवासी अफजल के रूप में हुई। पुलिस ने जब उनके पास मौजूद गाड़ी की तलाशीली, तो पुलिस ने उसमें से प्लास्टिक की थैलियों में बंद 6 पैकेट बरामद किए। पुलिस ने नोडल अधिकारी होडल डीएसपी कुलदीप सिंह को मौके पर बुला लिया, और नशा तस्करों को थाने ले आई।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story