पलवल: बीस पेटी शराब समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बीस पेटी शराब समेत तीन नशा तस्कर गिरफ्तार


पलवल, 30 सितंबर (हि.स.)। जिले में कैंप थाना पुलिस ने शराब से भरे ऑटो को काबू कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ऑटो से 20 पेटी शराब बरामद की गई है। आरोपी ठेका मालिक की मिलीभगत से शराब की अवैध तस्करी का काम कर रहे थे। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैंप थाने के जांच अधिकारी शशि प्रकाश सोमवार को बताया कि वे अपनी टीम के साथ किठवाड़ी चौक पर गश्त कर रहा था। तभी सूचना मि्ली कि रेलवे रोड स्थित ठेके से ऑटो में शराब भरकर बस स्टैंड की तरफ लाई जा रही है। सूचना के आधार परबस स्टैंड चौक नाकाबंदी कर ऑटो को रोका तो उसमें से उतर कर दाे लोग भागने लगे। पुलिस ने दोनों सहित तीन लोगों को काबू कर लिया।

आरोपियों की पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी यशपाल, सयूपी के मिर्जापुर निवासी देवदत्त और यूपी के जिला औरैया निवासी रवि के रूप में हुई। तलाशी लेने पर ऑटो से 20 पेटी शराब बरामद की गई। जिसमें 11 पेटी देसी शराब, नौ पेटीबीयर शामिल थी। जांच अधिकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे शराब को कहां से लेकर आए है और कहां लेकर जा रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story