पलवल: व्यापारी पिता-पुत्र पर दुकान में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई गोलियां, 9 पर केस

पलवल: व्यापारी पिता-पुत्र पर दुकान में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई गोलियां, 9 पर केस
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: व्यापारी पिता-पुत्र पर दुकान में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े चलाई गोलियां, 9 पर केस


पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में चौधरी चरण सिंह चौक होडल स्थित एक दुकानदार पर दिनदहाड़े तीन बाइकों पर सवार होकर आए 6 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। गोलियां चलाने के बाद दुकानदारों को एकत्रित होते देख बदमाश बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद दुकानदारों में जहां बदमाशों के प्रति दहशत व्याप्त है। वहीं, पुलिस के खिलाफ भी रोष बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही होडल थाना व सीआइए पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुकानदार ने गोली चलाने वाले बदमाशों की पहचान कर ली है। होडल थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर 9 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार होडल निवासी उदयपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने चौधरी चरण सिंह चौक पर इन्वर्टर बैटरी की दुकान खोली हुई है। दिन दुकान पर उसका बेटा था। उसके आने के बाद बेटा बाइक पर सवार होकर घर जाने लगा। पहले से ही घात लगाकर बैठे भिडूकी गांव निवासी दीपक, गज्जू, देवेंद्र उर्फ पव्वा, राहुल, भारत व तीन-चार अन्य युवकों ने उसके बेटे को घेर लिया। आरोपियों ने जब उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू की तो वह दौड़कर वापस दुकान पर आया और दुकान के अंदर छिप गया। इसी दौरान वहां पहुंचे बदमाशों में देवेंद्र उर्फ पव्वा ने हाथ में लिए अवैध हथियार से उसके बेटे को जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला दी, लेकिन उसका बेटा बच गया। पीड़ित का आरोप है कि वह अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आया तो उस पर भी आरोपियों में से एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला दी।

गोलियों की आवाज सुनकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और इधर-उधर भागने लगे। दुकानदारों के एकत्रित होने पर गोलियां चलाने के बाद बदमाश बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। दुकानदारों ने मामले की सूचना होडल थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी सज्जन सिंह, थाना प्रभारी जसवीर व सीआइए पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story