पलवल : 26 किलो गांजा के साथ 3 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : 26 किलो गांजा के साथ 3 गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज


पलवल, 3 सितंबर (हि.स.)। पलवल में सीआईए की टीम ने पलवल-अलीगढ़ रोड पर तीन युवकों को बुलेट बाइक पर तस्करी के लिए उत्तर प्रदेश से हरियाणा लाए जा रहे 3 लाख 22 हजार 584 रुपए कीमत के 26 किलो 882 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ के बाद जहां से गांजा खरीदकर लाए थे, उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

सीआईए के एएसआई मुबारिक अली ने चांदहट थाना में दी तहरीर में कहा है कि उनकी टीम गश्त पर चांदहट गांव के चौराहे पर थी। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के बाजोता गांव निवासी विकाश उर्फ गोलू व शिवम तथा कैलाश नगर पलवल निवासी सेलेंद्र गांजा बेचने का अवैध धंधा करते है। तीनों बुलेट बाइक पर यूपी से गांजा लेकर पलवल आने वाले हैं। सूचना पर सीआईए की टीम ने रहीमपुर यमुना पुल पर नाकेबंदी शुरू कर दी।

उसने बताया कि नाकाबंदी के कुछ देर बाद यूपी की तरफ से एक बुलेट बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए, जिनके पास दो प्लास्टिक के कट्टे थे। लेकिन पुलिस को देखकर उन्होंने अपनी बाइक वापस यूपी की तरफ मोड़ दी और भागने लगे। उनकी टीम ने तीनों को मौके पर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से बरामद प्लास्टिक कट्टों में गांजा भरा हुआ था। सीआईए की टीम ने मौके पर डीएसपी महेंद्र वर्मा को सूचना देकर बुला लिया।

उनकी मौजूदगी में कट्टों का वजन कराया तो उनका वजन 26 किलो 882 ग्राम था। जिसकी बाजार में कीमत करीब 3 लाख 22 हजार 584 रुपए है। नशा तस्करों से जब गांजा लाने के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के बाजोता गांव निवासी विनोद है। सीआईए की टीम ने विनोद के ठिकाने पर दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए के एएसआई मुबारिक अली की लिखित तहरीर पर जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के बाजोता गांव निवासी विकाश उर्फ गोलू व शिवम तथा कैलाश नगर पलवल निवासी सेलेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story