पलवल: फायरिंग कर मांगी 20 लाख रंगदारी, दो आरोपी गिरफ्तार
पलवल, 21 दिसंबर (हि.स.)। पलवल के भिडूकी गांव में कंस्ट्रक्शन ठेकेदार के कार्यालय पर हवाई फायरिंग कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गुरुवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। उन्होंने इस वारदात को क्यों या किसके कहने पर अंजाम दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार भिड़ूकी गांव निवासी ऋषिराज ने हसनपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था कि वह कंस्ट्रक्शन का काम करता है। शनिवार की रात साढ़े करीब 10 बजे उसके कार्यालय पर दो अज्ञात बदमाश आए। जिन्होंने आते ही फॉयरिंग शुरू कर दी और गालियां देने के अलावा 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अंशु सिंगला ने इसकी जिम्मेदारी होडल सीआईए को सौंपी थी। होडल सीआईए में तैनात एसआई हनीश खान के नेतृत्व में गठित टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर पहचान कराकर उन्हें जिला मथुरा (यूपी) के कोसीकलां से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हसनपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसमें भिडूकी गांव निवासी बंटी उर्फ हरीश व देवेंद्र उर्फ पव्वा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
होडल सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने गुरूवार को बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयोग हथियार व बाइक को बरामद किया जाएगा और उन्होंने इस वारदात को क्यों और किसके कहने पर अंजाम दिया इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।