पलवल : आईसीएस कोचिंग सेंटर के नाम 11 लाख ठगे,महिला समेत 4 पर मुकदमा दर्ज
पलवल, 9 मई (हि.स.)। पलवल में आईसीएस कोचिंग सेंटर की फ्रेंचाइजी बेचने के नाम पर सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मचारी से 11 लाख रुपए की ठगी करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। सोनीपत के 2 व्यक्तियों ने उसे झांसे में लेकर सेंट्र बेच दिया। कुछ दिन बाद उनकी ऑनलाइन क्लास बंद कर दी। कैंप थाना पुलिस ने पिता -पुत्र सहित 4 के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन स्थित धर्म कॉलोनी निवासी शिवकुमार चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है। सोनीपत के गन्नौर निवासी विकास राठी भी एयरफोर्स में उसके साथ नौकरी करता था। उसके भाई अमित राठी से उसकी जानकारी थी।
उसने बताया कि एक दिन विकास राठी ने उसके पास फोन करके कहा कि आप सेवानिवृत हो गए हैं, घर पर मन नहीं लगता होगा। इससे अच्छा है कि आप उनके आईसीएस कोचिंग सेंटर की पलवल में शाखा चला लो। इससे आपका टाइमपास होता रहेगा और आमदनी भी होगी। वह विकास राठी की बातों में आ गया और उसे अपने भाई अमित राठी के शिव विहार पलवल स्थित मकान पर ले गया।
अमित राठी ने उसे सेंटर की फ्रेंचाइजी संबंधित दस्तावेज दिखाए और 10 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। 23 जनवरी2024 को अमित ने अपनी पत्नी रचना से एक हलफनामा लिखवाया और अपने पिता रणधीर सिंह के नाम 10 लाख रुपए चेक के जरिये ले लिए। अमित ने एक लाख रुपए भवन मालिक राजेश कथूरिया को दिलवा दिए। उसके बाद वह सेंटर चलाने लगा।
उसने बताया कि करीब एक महीने बाद आईसीएस के निदेश परिमल कुमार ने उसके सेंटर की ऑनलाइन क्लास बंद करदी। वह परिमल से मिला तो उसने कहा कि उसने पलवल में कोई फ्रेंचाइजी नहीं दी है, तो उक्त आरोपियों ने बेच कैसे दी।उसे भी उनसे आठ लाख रुपए लेने है। उसने परिमल कुमार से अनुरोथ किया कि वह कुछ दिन कलास चालू रखे, ताकि बच्चों का नुकसान न हो। इसके बाद 8 मार्च को सेंट्र की क्लास पूरी तरह से बंद कर दी गई।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने गुरुवार को जानकारी देते वक्त बताया कि शिकायत के आधार पर जिला गन्नौर के भोगीपुर गांव निवासी अमित राठी, उसकी पत्नी रचना, उसके भाई विकास राठी व उसके पिता रणधीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।