पलवल: मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए एक लाख,आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए एक लाख,आरोपी गिरफ्तार


पलवल, 27 नवंबर (हि.स.)। पलवल में मोबाइल फोन चोरी कर खाते से एक लाख 15 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में साइबर क्रइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरप्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है, ताकि उससे मोबाइल व नकदी बरामद की जा सके। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि कानूनगो मोहल्ला पलवल निवासी मोहित मंगला ने दी आपनी शिकायत में कहा कि वह पलवल से दिल्ली बार्डर (बदरपुर बार्डर) किसी निजी कार्य से जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया। जिसके बाद उसके खाते से तीन ट्रांजेक्शन में 1 लाख 15 हजार रुपए कट गए। जिसके संबंध में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

थाना प्रभारी ने बताया किे मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह को सौंपी गई। साइबर तकनीकी एवं बैंक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने जिला फरीदाबाद के खोरी जमालपुर गांव निवासी तोहिद को गिरफ्तार किया है। आरोपी से ठगी की गई राशि एवं वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story