सिरसा में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, पुलिस ने कब्जे में लिया

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, पुलिस ने कब्जे में लिया


सिरसा, 08 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के रानियां कस्बे में गुरुवार को एक पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फैसल खान मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया। गांव मतुवाला निवासी किसान मदन लाल आज सुबह अपने खेत में पहुंचे तो उन्होंने गुब्बारा देखा जिस पर एक तरफ पाक लिखा हुआ था, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस अंकित था।

किसान मदन लाल ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

एएसपी फैसल खान का कहना है कि इस तरह के गुब्बारे पहले भी जिला के क्षेत्र में मिले हैं। गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जांच एजेंसियों को दे दी गई है और जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि गुब्बारा कहा से आया है और इसका मकसद क्या था। उन्होंने कहा कि इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। एएसपी ने ग्रामीणों से कहा कि यदि इस तरह की कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देे। गुब्बारा मिलने की खबर ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story