‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने दीवार पर चलाया पेंटिंग अभियान

WhatsApp Channel Join Now
‘हमारा प्यार हिसार’ की टीम ने दीवार पर चलाया पेंटिंग अभियान


हिसार, 22 सितंबर (हि.स.)। ‘हमारा प्यार हिसार’ के सदस्यों ने विद्युत नगर की दीवार पर पेंट किया। इसके साथ ही समय के साथ पहले बनाई गई जो आकृतियां धुंधली पड़ गई थी उन पर दोबारा पेंट कर उन्हें सुंदर रूप दिया गया। शहर की मुख्य सड़कों में से एक देहली रोड के साथ लगती इस लम्बी दीवार को संस्था की टीम कई सप्ताहों से संवारने में जुटी है।

रविवार के अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, कमल भाटिया, डॉ. राज वर्मा, विक्रम मित्तल, जितेंद्र बंसल, सुहासिनी, गगन मेहता, डॉ. विजय कादियान, डॉ. निशांत बंसल, अमित गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, अनुराग परवाल, मनीष गोयल, सत्येंद्र यादव, रमेश वर्मा, पूर्वी बंसल, अश्विनी, सुरेंद्र पानू, मन्नत, रोहित, ख़ुशी, भूमिका, अभिमन्यु पूनिया, इप्शिता, रिमछा, ध्रुव, मेघा व रिया शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story