हिसार : ऋषिनगर की दीवार पर सुंदर कलाकृतियों के साथ ‘हमारा प्यार हिसार’ का पेंटिंग अभियान पूरा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : ऋषिनगर की दीवार पर सुंदर कलाकृतियों के साथ ‘हमारा प्यार हिसार’ का पेंटिंग अभियान पूरा


हिसार, 25 अगस्त (हि.स.)। ‘हमारा प्यार हिसार’ व ऋषि नगर रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने ऋषिनगर के साथ लगती लोकल बस अड्डे की दीवार पर पेंटिंग अभियान पूरा कर लिया। इस लंबी दीवार पर पिछले पांच सप्ताहों से पेंटिंग व सफ़ाई का कार्य चल रहा था।

अभियान के तहत रविवार को इस दीवार पर टेराकोटा पेंट करने के बाद उस पर वारली शैली पर आधारित सुंदर कलाकृतियां बनाई गई। टीम ने यहां पेड़ों की बढ़ी हुई टहनियों की कटाई छंटाई की व सफ़ाई। कई सप्ताह की मेहनत के बाद अब यह बदरंग दीवार निखर गई है। इस अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेन्द्र गर्ग, राजेंद्र गहलोत, मूलचंद खत्री, डॉ. बीबी बांगा, त्रिलोक बंसल, हरीश चंद्र आर्टिस्ट, डॉ. राज वर्मा, अजय गोरखपुरिया, मनीष गोयल, सत्येंद्र, डॉ. हरिशंकर सिंघा, ममता छाबड़ा, पायल सिंघा, नीलम सुंडा, आशीष लावट, जितेन्द्र बंसल, संजय गर्ग, जितेंद्र सैनी, डॉ. रमेश पूनिया, नूर मोहम्मद , अशोक गहलोत, युद्धवीर पानू, मंदीप पूनिया, प्रवीण अग्रवाल, अश्वनी, पवन सोनी, दीपक परवाल, सुरेंद्र पानू, अनुराग परवाल, हिमांशी, योगिता, जैस्मिन, विजय बधवार, पृथ्वी सिंह बिश्नोई, चंदा सिंह, पवन बिश्नोई, सुरेंद्र बिश्नोई, भीम सिंह, जीतेश सोनी, प्रमोद गोदारा, अमित जांगू, कपिल बिश्नोई, प्रवीण गोदारा, अर्चित जोशी, अंशुल पंवार, राघव, आकाश, अभिमन्यु पूनिया, श्यामांश व अभिमन्यु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story