प्रदेश में धान की खरीद 30 नवंबर तक हो, एसकेएम की मांग

प्रदेश में धान की खरीद 30 नवंबर तक हो, एसकेएम की मांग
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में धान की खरीद 30 नवंबर तक हो, एसकेएम की मांग


फतेहाबाद, 15 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश की मंडियों में गुरुवार से परमल धान की सरकारी खरीद बंद हो जाएगी। फतेहाबाद में अभी भी हजारों एकड़ में धान की फसल मंडियों में आनी बाकी है, लेकिन सरकारी खरीद बंद होने से इन किसानों को औने-पौने दामों में फसल बेचने को मजबूर होना पड़ेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदेश सरकार से धान की सरकारी खरीद को 30 नवंबर तक बढ़ाने की मांग की है।

संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग बुधवार को रतिया के किसान रेस्ट हाउस में हुई। मीटिंग के बाद संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मार्केट कमेटी रतिया के सचिव से भी मिला। मीटिंग की अध्यक्षता अमन रतिया बीकेयू उग्राहां, मास्टर राजेंद्र बाटू जिला सचिव किसान सभा, सतबीर सिंह बेनीवाल बीकेयू घासीराम ने संयुक्त रूप से की। बैठक का संचालन संयुक्त किसान मोर्चा फतेहाबाद के संयोजक व किसान सभा जिला उपप्रधान जगतार सिंह ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए अमन रतिया, मास्टर राजेंद्र बाटू व सतबीर सिंह बेनीवाल ने कहा 15 नवंबर तक धान की सरकारी खरीद होनी थी लेकिन बाढ़ग्रस्त इलाकों में अभी तक फसलें तैयार नहीं हुई है। फसलों को पकने में 5 से 10 दिन का समय लग जाएगा, इसलिए हम हरियाणा सरकार से अपील करते हैं कि धान खरीद की तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई जाए, ताकि किसान अपनी फसलों को पका कर बेच सकें। संयुक्त किसान मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर धान की फसल की खरीद 30 नवंबर तक नहीं बढ़ाई गई, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story