जींद : फसल के भाव बढ़े तो बढ़ी मार्केट कमेटी की आय
जींद, 10 नवंबर (हि.स.)। धान की फसल के बढ़ रहे भावों से जहां किसानों के चेहरे खिले है तो मार्केट कमेटी प्रशासन की मार्केट फीस भी बढ़ रही है। निरंतर आवक, भाव धान के बढ़ रहे है। पीआर की आवक भी बीते साल की अपेक्षा बढ़ी है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने शुक्रवार को बताया कि इस साल अब तक धान की एक करोड़ 35 लाख 62 हजार 12 रुपए मार्केट फीस के रूप में जमा हो चुके है।
बीते साल इन दिनों तक एक करोड़ 11 लाख 44 हजार 728 रुपए जमा हुए थे। इस साल बीते साल की अपेक्षा 24 लाख 17 हजार 282 रुपए अधिक फीस जमा हुई है। सचिव ने बताया कि कपास की मार्केट फीस के रूप में इस साल अब तक 10 लाख 74 हजार 606 रुपए जमा हुए है। बीते साल इन दिनों 1 लाख 14 हजार 159 रुपए जमा हुए थे। 9 लाख 60 हजार 447 रुपए अधिक जमा हुए है। सभी फसलों की अब तक 5 करोड़ 88 लाख 64 हजार 368 रुपए जमा हो चुके है तो बीते साल इन दिनों तक 4 करोड़ 54 लाख 3913 रुपए जमा हुए थे। उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी फसल के सीजन में किसानों, आढ़तियों को नहीं आने दी जा रही है। किसान की फसल मंडी में आते ही बिक रही है। इस बार भाव भी फसल के बीते साल से अधिक किसानों को मिल रहे है। किसानों को भाव भी बढऩे की उम्मीद है। पूरे सीजन में किसी तरह की परेशानी किसान, आढ़तियों को नहीं आने दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।