फतेहाबाद में पिछले साल के मुकाबले कम हुई धान की आवक

फतेहाबाद में पिछले साल के मुकाबले कम हुई धान की आवक
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में पिछले साल के मुकाबले कम हुई धान की आवक


99 प्रतिशत धान की हुई लिफ्टिंग, किसानों को 2 हजार करोड़ का किया भुगतान

फतेहाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। फतेहाबाद जिले में 25 नवम्बर को परमल धान की सरकारी खरीद 25 नवम्बर को बंद हो गई। बाढ़ के बावजूद इस साल जिले में पिछले साल की अपेक्षा लगभग बराबर धान की आवक हुई है। पिछले साल जिले में धान की कुल खरीद 9 लाख 26 हजार 298 एमटी हुई थी जबकि इस साल सरकार द्वारा जिले में कुल 9 लाख 23 हजार 355 एमटी धान की खरीद की गई है जोकि पिछले साल से 2943 एमटी कम है। इस तरह बाढ़ प्रभावित होने के बावजूद इस साल जिले में पिछले साल की अपेक्षा 99.68 प्रतिशत धान खरीदा गया है। जिले में खरीदे गए धान को सीएमआर के लिए 249 राइस मिलों में भेजा गया है।

बता दें कि जिले में बाढ़ के कारण करीब एक लाख एकड़ में धान की फसल प्रभावित हुई थी। बाढ़ का पानी उतरने के बाद यहां किसानों ने दोबारा धान की रोपाई की। यह धान देरी से पककर तैयार हुआ जिस कारण 15 नवम्बर तक किसान इसे मंडियों में बेचने के लिए नहीं ला पाए थे। पहले सरकार ने 15 नवम्बर तक धान खरीद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सरकार ने जिला प्रशासन के अनुरोध पर धान खरीद की अवधि बढ़ाकर 25 नवम्बर कर दी थी। इस अवधि के दौरान सरकार द्वारा कुल 9 लाख 23 हजार 355 एमटी धान की खरीद की है।

धान खरीद के अंतिम दिन यानि 25 नवम्बर को जिले में 3787 एमटी धान की खरीद की गई। 15 नवम्बर को फूड एंड सप्लाई ने 287, हैफेड ने 1777 तथा हरियाणा वेयर हाऊस ने 1723 एमटी धान खरीदा। जिले में अब तक फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा कुल 2 लाख 1568 एमटी, हैफेड द्वारा 3 लाख 19 हजार 568 एमटी व हरियाणा वेयर हाऊस ने 3 लाख 89 हजार 936 एमटी धान की खरीद की है। जिले में खरीदे गए कुल धान में से 99 प्रतिशत धान की लिफ्टिंग भी हो चुकी है। जिले में 7 मण्डियों और खरीद केन्द्रों पर केवल 10 हजार 174 एमटी धान की लिफ्टिंग बकाया पड़ी है जबकि 9 लाख 13 हजार 181 एमटी धान का उठान हो चुका है। धान खरीद की एवज में प्रदेश सरकार द्वारा 68763 किसानों को कुल 2 हजार 1 करोड़ 89 लाख रुपये का भुगतान उनके खाते में किया गया है। हरियाणा वेयर हाऊस ने 10396 किसानों को 441.05 करोड़, हैफेड ने 31817 किसानों को 689 करोड़ तथा हरियाणा वेयर हाऊस द्वारा 26450 किसानों को कुल 861.83 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story