हिसार : मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आदमपुर क्षेत्र को बड़ा तोहफा
बीड़ क्षेत्र के ग्रामीणों को दिया मालिकाना हक
लोगों से कुलदीप और भव्य का चुनावों में किया वादा हुआ पूरा
हिसार, 27 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदमपुर को बड़ा तोहफा देते हुए बीड़ हिसार के चार गांवों की पांचों पंचायतों को मालिकाना हक देने की घोषणा कर दी। कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।
कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि जो वादा लोगों से किया, उसे पूरा किया। बीड़ हिसार की पांचों पंचायतों को मालिकाना हक देने की आज सदन में मुख्यमंत्री ने घोषणा करके आदमपुर को बड़ी सौगात दी है। कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों की यह मांग थी और पिछले लंबे समय से हम इसके लिए प्रयासरत थे। उपचुनाव में कुलदीप व भव्य ने ग्रामीणों से मालिकाना हक दिलाने का वादा किया था और वे इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री से मिलकर पुन: उन्होंने इसके लिए अनुरोध किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।