कैथल में शिक्षा मंत्री ने लाल डोरे के भू मालिकों को वितरित किए स्वामित्व पत्र, 81 को मिला लाभ
कैथल, 11 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब, मजदूर व किसान को समर्पित सरकार है। पिछले दस सालों से प्रदेश सरकार ने हरियाणा का चहुंखुशी विकास करवा रही है और सभी वर्गो के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र में लाल डोरे की जमीन व 20 सालों से नगर पालिकायों की दुकानों में बैठे लोगों को उनका मालिकाना हक देकर दशकों से चली आ रही समस्या को समाप्त किया है।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के भू मालिकों को स्वामित्व पत्र वितरण एवं मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ही थी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मानेसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह के संबोधन को सुना। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि बीजेपी ने 2019 चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा किया गया था, बीस साल से ज़्यादा अपनी जगह पर बैठे व्यापारियों को भी कलेक्ट्रेट पर उनकी दुकान का मालिकाना हक दिया जाएगा। जिसे आज पूरा किया गया है। मालिकाना हक मिलने से अब ये लाभार्थी इस जमीन पर लोन ले सकते हैं और इसे बेच भी सकते हैं। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा एवं विधायक लीला नाम ने लाभार्थियों को रजिस्ट्री एवं स्वामित्व पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लाल डोरे के 58 भू मालिकों को स्वामित्व पत्र वितरण एवं मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के 23 पात्र परिवारों को रजिस्ट्री वितरित की है। जिला परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
11 दिन में 22 जिलों में होगी शिक्षा को ओर बेहतर बनाने पर चर्चा
बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बताया कि हाल ही में शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम शुरू किया, जिसके तहत 11 दिन में हम 22 जिलों को टच करेंगे। वहां की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, टीचरों से मिलकर शिक्षा को ओर बेहतर कैसे किया जाए इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। स्कूलों में मिल रहे मिड डे मील व स्कूल आने जाने की सुविधाओं को लेकर भी सभी जिलों में चर्चा की जाएगी। जिन एसएमसी कमेटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, उन कमेटियों को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।