नूंह में दो नशा तस्कर काबू
नूंह, 11 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तावडू अपराध जांच शाखा टीम ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कुल 65 ग्राम से अधिक मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये में है।
नूंह क्षेत्र में एएसआई साबिर हुसैन बीती रात टीम के साथ गश्त व अपराध जांच पर मौजूद थे। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जाकिर हुसैन पुत्र इमरत निवासी गांव दिहाना, थाना अकेड़ा, जिला नूंह नशीला पदार्थ हेरोइन बेचने के लिए नायब वाली गली, बडकली रोड नूंह पर खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर दबिश देने पहुंची, जहां पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर काबू कर लिया। नियम अनुसार तलाशी लेने पर आरोपी की पैंट की जेब से एक पॉलिथीन में 50.46 हेरोइन मिली। आरोपी जाकिर हुसैन के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रकार तावडू सीआईए टीम ने दूसरी कार्रवाई तावडू सदर थाना क्षेत्र के पचगांव मोड़ पर दबिश देकर नशा तस्कर मुबाशिर पुत्र अमीर निवासी सुनारी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 15.86 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस संबंध में तावडू सदर थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। नशा बेचने और फैलाने वालों के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

