हिसार: फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट: मोहित हांडा
एसपी बोले, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो धोखाधड़ी संभव
हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने जिले के नागरिकों को फर्जी वेबसाइट के जरिए हो रही धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया है। उन्होंने कहा है कि धोखाधड़ी करने के लिए एक तरीका वेबसाइट स्पूफिंग का भी है। इसमें अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाते है और लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शनिवार को कहा कि लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन या लैपटॉप पर बिताते हैं। ज्यादातर लोग अपने बैंकिंग से जुड़े कामकाज भी ऑनलाइन ही करते हैं। ऐसे में साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में फंसाकर कुछ मिनटों में उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं। अपराधी लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से एक तरीका वेबसाइट स्पूफिंग का भी है। इसमें अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाते हैं और लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं।
ये है धोखाधड़ी करने का तरीका
एसपी के अनुसार साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइट का लिंक आपको ईमेल, एसएमएस, सोशल साइट्स के जरिए भेजते हैं, जिसमें आपको अकाउंट से संबंधित जानकारी को अपडेट या कन्फर्म करने के लिए कहा जाता है। इसके जरिए मकसद अकाउंट से संबंधित संवेदनशील जानकारी को चुराना होता है। इसमें आपकी इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड, पिन, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (CVV) नंबर आदि शामिल होता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।