जींद: नैना चौटाला की गाड़ी पर हमले के आठ लोगों की हुई पहचान

जींद: नैना चौटाला की गाड़ी पर हमले के आठ लोगों की हुई पहचान
WhatsApp Channel Join Now
जींद: नैना चौटाला की गाड़ी पर हमले के आठ लोगों की हुई पहचान


जींद, 11 मई (हि.स.)। उचाना खंड के गांव रोजखेड़ा में हिसार लोकसभा से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हमले के बाद पुलिस एक्शन में आई है। उचाना पुलिस ने विरोध और हमले की वीडियो के आधार पर शनिवार को आठ लोगों की पहचान कर ली है। उन्हें पकडऩे के लिए गांव में छापेमारी की है। एक व्यक्ति रामदिया को गिरफ्तार भी किया गया है, जबकि अन्य लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं और वो घर से फरार हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के करीब हिसार लोकसभा जेजेपी प्रत्याशी घोघडिय़ां गांव से रोजखेड़ा की तरफ जा रही थी। तभी उनका पीछा कर रहे कुछ युवाओं ने रोजखेड़ा गांव के ग्रामीणों के साथ मिल कर विरोध किया। काफिले की गाड़ी रोककर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े फाड़ दिए गए। दो महिलाओं समेत छह कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं।

मामले की सूचना मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उचाना पहुंचे। यहां दुष्यंत चौटाला ने डीजीपी हरियाणा व एसपी जींद सुमित कुमार से बताचीत कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। दुष्यंत चौटाला ने डीजीपी से उचाना थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की थी। शनिवार को जानकारी देते हुए उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story