सिरसा: एडीसी व एसपी ने गलियों में पैदल घूमकर जानी गांव की समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: एडीसी व एसपी ने गलियों में पैदल घूमकर जानी गांव की समस्याएं


सिरसा: एडीसी व एसपी ने गलियों में पैदल घूमकर जानी गांव की समस्याएं


सिरसा, 1 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा गांव खुइयां मलकाना में समस्याओं के समाधान के लिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव की गलियों में घूम कर समस्याओं का निदान किया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि ठहराव में जन समस्याएं सुनने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, डबवाली एसपी निकिता खट्टर व एसडीएम अर्पित संगल अधिकारियों के साथ पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने पेयजल की किल्लत, नहरी पानी की कमी, गली में लगे बिजली के पोल, स्टेडियम को जाने वाले कच्चे रास्ते, पानी की निकासी, स्कूल के साथ लगती सडक़ के निर्माण जैसी कई समस्याएं रखी। रात्रि ठहराव में ग्रामीणों की ओर से 40 से अधिक समस्याएं व शिकायतें रखी गई।

अधिकारियों के साथ पैदल ही निरीक्षण करने निकले

सरपंच व ग्रामीणों की ओर से एडीसी लक्षित सरीन, एसपी निकिता खट्टर व एसडीएम अर्पित संगल के समक्ष गलियों, ट्रांसफर व पोल से सम्बंधित कई समस्याएं रखी गईं। एडीसी ने कहा कि जो समस्याएं हैं, उनका समाधान होगा। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे ताकि स्थाई समाधान किया जाए। समस्याएं सुनने के दौरान ही एडीसी व अन्य अधिकारी ग्रामीणों के साथ ही मौके का निरीक्षण करने पैदल ही निकल पड़े। गलियों में घुमकर पूरे गांव की समस्याएं जानी। इसके बाद खुले दरबार में आकर इन सभी समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने योजनाओं की ली जानकारी

रात्रि ठहराव से पहले यहां विभिन्न विभागों की स्टॉलें लगाए गई। इन स्टॉलों पर विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रत्येक स्टॉल पर जिम्मेवार अधिकारी की डयूटियां निर्धारित की गई थी। योजनाओं का लाभ देने के लिए मौके पर ही आवेदन लिए गए। लगभग 600 ग्रामीणों ने स्टॉल पर जहां योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story