सिरसा: जन समस्याओं का त्वरित और नीतिगत रूप से निपटान ही सुशासन: श्याम सिंह राणा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: जन समस्याओं का त्वरित और नीतिगत रूप से निपटान ही सुशासन: श्याम सिंह राणा


सिरसा, 25 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान का रास्ता नीतिगत रूप से करना सुशासन है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समस्याओं के समाधान के लिए नीतियां बनाई, इसलिए उनकी स्मृति में उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंत्री श्याम सिंह राणा गुरुवार को सिरसा में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि सभी को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगानी है ताकि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमारे प्रयास तेजी से आगे बढें।

सरकार ने सुशासन के तहत ही किसानों की फसल का भुगतान डायरेक्ट किसानों के बैंक खाते में पहुंचाने की व्यवस्था की और अब खाद को भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा से जोड़ा गया है। इसका ट्रायल पंचकूला में किया गया, जिसके बाद 12 प्रतिशत यूरिया और आठ प्रतिशत डीएपी की डिमांड घट गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना पर्ची बिना खर्ची की नीति बनाई, जिसके बाद होनहार युवाओं को मेरिट पर नौकरियां मिली, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में ऐसा सिस्टम नहीं था। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सिस्टम में बदलाव कर पारदर्शी सुशासन की व्यवस्था दी।

मंत्री राणा ने सिरसा में सेम की समस्या पर कहा कि वे इस मामले में गंभीर हैं। आठ गांव सेम की समस्या में है, ये मामला उनके संज्ञान में हैं और इस मामले के समाधान के लिए तत्परता से काम किया जा रहा है। सबमर्सिबल ट्यूबवेल लगाकर भूमिगत पानी को कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रेन में आ रहे सेम के पानी की जल्द निकासी के लिए भी कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story