हिसार : शूटिंग चैम्पियनशिप में हिमांशु ने जीता कांस्य पदक

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : शूटिंग चैम्पियनशिप में हिमांशु ने जीता कांस्य पदक


हिसार, 31 जुलाई (हि.स.)। नौवीं हरियाणा राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में किरमारा गांव के हिमांशु ने कांस्य पदक जीत कर अपने गांव व माता पिता का नाम रोशन किया है। यह चैम्पियनशिप दिल्ली में डाॅ करनी सिंह शूटिंग रेंज पर हुई जिसमें जूनियर वर्ग में हरियाणा के लगभग सभी जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस चैम्पियनशिप में हिमांशु ने 50 मीटर राईफल शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। इस उपलब्धि का श्रेय हिमांशु ने अपने कोच करण सिंह और माता पिता को दिया। उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। हिमांशु के सराहनीय प्रदर्शन पर शूटिंग कोच करण सिंह, डीपीई भतेरी देवी, रामस्वरूप वर्मा, रवि सैनी, ओमप्रकाश वर्मा ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हिमांशु के पिता देवेंद्र सिंह फतेहाबाद जिले के कुलां चौकी में एएसआई पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि आगामी नवम्बर में होने वाली नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में हिमांशु प्रतिभागिता करेगा और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले हिमांशु ने भोपाल में हुई नेशनल चैम्पियनशिप में भी क्वालीफाई किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story