हिसार : दिव्यांग केंद्र ने स्कूल में लगाया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : दिव्यांग केंद्र ने स्कूल में लगाया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर


फ्री मेडिकल कैंप का 210 लोगों ने उठाया लाभ, आंख, दांत व सामान्य रोग की निशुल्क की गई जांच

हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र और चौ. फकीरचंद फतेहचंद मानव कल्याण समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मिल गेट एरिया के सेवा भारती स्कूल में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर के आयोजन में समाजसेवी अनिल महत्ता का विशेष योगदान रहा।

मंगलवार को लगाए गए इस शिविर में दिव्यांग केंद्र के अनुभवी चिकित्सकों ने आंख, दांत व सामान्य रोग की निशुल्क जांच करके उचित परामर्श दिया। स्कूल के विद्यार्थियों व क्षेत्रवासियों सहित इस शिविर का 210 लोगों ने लाभ उठाया। मरीजों को यथासंभव दवाइयां भी फ्री दी गई। नेत्र जांच के दौरान जिन लोगों की आंखों में सफेद मोतियाबिंद की शिकायत मिली, उनका ऑपरेशन दिव्यांग केंद्र के आधुनिक ऑपरेशन थियेटर में निशुल्क किया जाएगा।

निशुल्क शिविर के दौरान दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, प्रोजेक्ट हेड रामनिवास अग्रवाल एवं अनिल महत्ता, कमल सर्राफ सहित कई पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, सचिव एडवोकेट राजेश जैन व प्रोजेक्ट हेड रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि बहुत से बुजुर्ग अपने स्तर पर सफेद मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करवा सकते। ऐसे बुजुर्गों के लिए समाज हित की सोच रखने वाले समाजसेवी हिसार के बस स्टैंड के पास न्यू ऋषि नगर में स्थित दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में सेवा भाव से आंखों के फ्री ऑपरेशन करवाने में विशेष सहयोग देते हैं। समाजसेवी अनिल महता भी निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित करने में विशेष भूमिका निभाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story