हिसार : पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ करेगा उपमंडल बरवाला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ करेगा उपमंडल बरवाला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन


हिसार, 1 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ की शाखा बरवाला की बैठक शाखा अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में बाडोपट्टी जलघर में हुई। मंगलवार को हुई इस बैठक का संचालन शाखा सचिव मंजीत ने किया, जिसमें उपमंडल कार्यालय द्वारा कौशल रोजगार निगम में लगे कर्मचारियों के मुख्य दस्तावेज गुम करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि मंडल कार्यालय द्वारा दिनांक 21 दिसंबर 2023 को पत्र क्रमांक 15 हजार 621 से 15 हजार 825 तक लगभग 219 दस्तावेज उपमंडल बरवाला कार्यालय को भेजे गए थे। उपमंडल कार्यालय ने उक्त दस्तावेज गुम कर दिए हैं। इसको लेकर कई बार उपमंडल कार्यालय से जानकारी मांगी गई, लेकिन कार्यालय से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इसको लेकर संगठन द्वारा 27 सितंबर को धरना-प्रदर्शन का नोटिस दिया गया था। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा चुनाव व छुट्टियां होने के कारण धरना-प्रदर्शन की तिथि में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। अब संगठन द्वारा 7 अक्टूबर को उपमंडल कार्यालय, बरवाला पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में नरेंद्र सोनी, रोशनलाल, रणधीर कुंडू, सन्नी, संदीप कुमार, बलवंत, धर्मेंद्र, मुकेश, कमलेश व रमेश सोनी आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story