हिसार: पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में पेड़-पौधों की अह्म भूमिका : प्रो. बीआर कम्बोज

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में पेड़-पौधों की अह्म भूमिका : प्रो. बीआर कम्बोज


मत्सय विज्ञान महाविद्यालय के

प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, 10 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा

कृषि विश्वविद्यालय स्थित मत्सय विज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम

का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपरोक्त महाविद्यालय तथा वन मंडल हिसार रेंज की ओर

से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने

शनिवार को इस कार्यक्रम में अमलतास का पौधा रोपित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने

कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है। पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं।

इनकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पेड़ सही मायने

में पर्यावरण के सच्चे योद्धा है, जो इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका

निभाते हैं। पौधारोपण को एक सामाजिक अभियान के तौर पर लिया जाना चाहिए। उन्होंने पौधारोपण

के बाद पौधे की पूर्ण देखभाल करने और सुंदरता के लिए विशेष स्थलों पर विशेष किस्म के

पौधे रोपित करने का भी आह्वान किया। वृक्ष हमें न केवल आक्सीजन व छाया देते हैं बल्कि

मिट्टी से जहरीले पदार्थों को सोखने, तापमान को नियंत्रित करने, वायु प्रदुषण व ध्वनि

प्रदुषण से बचाने के साथ जैव विविधता बढ़ाने आदि अनेक कार्यों में सहायक हैं। उन्होंने

कहा कि अगर हम अच्छा व स्वच्छ जीवनयापन चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक

गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजा रहती है। जितने हरे-भरे पेड़

होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को अवशोषित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से हमें एक ओर जहां अनेक प्रकार की इमारती लकड़ी मिलती

है वहीं दूसरी ओर पेड़ पौधें विभिन्न प्रकार

की औषधियां बनाने में भी काम आते हैं।

मत्सय विज्ञान महाविद्यालय की

अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर

अंकुश लगाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा,

स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़,

सम्पदा अधिकारी एवं मुख्य अभियंता डॉ. एमएस सिद्धपुरिया, वित्त नियंत्रक नवीन जैन,

लैंडस्केप इकाई के नियंत्रक अधिकारी डॉ. पवन कुमार, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य,

डॉ. रचना गुलाटी, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जीतेन्द्र सिंह, वन मंडल हिसार के रेंज अधिकारी

सूर्या सिंह सहित उपरोक्त कालेज के विद्यार्थियों ने भी पौधारोपण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story