कैथल: जिला स्तरीय योग ओलंपियाड 2024 का आयोजनराजकीय उच्च विद्यालय चंदलाना की प्रियंका रही प्रथम

कैथल: जिला स्तरीय योग ओलंपियाड 2024 का आयोजनराजकीय उच्च विद्यालय चंदलाना की प्रियंका रही प्रथम
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: जिला स्तरीय योग ओलंपियाड 2024 का आयोजनराजकीय उच्च विद्यालय चंदलाना की प्रियंका रही प्रथम


कैथल, 23 मई (हि.स.)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कैथल में जिला स्तरीय योग ओलंपियाड 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी- डाइट प्राचार्या, सरोज कुमारी ने किया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम जनसंख्या शिक्षा विभाग व हरियाणा योग आयोग के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 81 लड़के लड़कियों ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता सबसे पहले क्लस्टर स्तर व खंड स्तर पर आयोजित करवाई गई। प्रत्येक खंड से खंड स्तर पर 10 से 14 व 14 से 16 आयु वर्ग आयु वर्ग के विजेता चार लड़के और चार लड़कियों जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लड़कियों की 10-14 आयु वर्ग में प्रियंका राजकीय उच्च विद्यालय चंदलाना प्रथम, अक्षिता राजकीय उच्च विद्यालय चंदलाना द्वितीय, तमन्ना राजकीय माध्यमिक विद्यालय उरलाना तृतीया, पायल राजकीय माध्यमिक विद्यालय डयोड खेड़ी चतुर्थ रही।10-14 आयु वर्ग में होन्नी राजकीय माध्यमिक विद्यालय उरलाना प्रथम, राजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय डयोड खेड़ी द्वितीय, राजकीय माध्यमिक उरलाना से करण वह राकेश चतुर्थ रहे। लड़कियों के 14-16 आयु वर्ग में अमनप्रीत प्रथम, सुदीक्षा द्वितीय, आरुषि तृतीया व अंजलि चतुर्थ स्थान पर रही।जबकि लड़कों के 14-16 आयु वर्ग में राहुल प्रथम प्रभात शर्मा द्वितीय प्रिंस तृतीया व बेगराज चतुर्थ स्थान पर रहे। हरियाणा योग आयोग से प्रमाणित कुलदीप सिंह व विनोद कुमार, वरिष्ठ डी.पी. शमशेर सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खेड़ी गुलाम अली व डॉ. दीपक कौशिक ने जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड 2024 में निर्णायक की भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story