हिसार : अखिल कराटे एसोसिएशन ने करवायी स्तरीय कराटे प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अखिल कराटे एसोसिएशन ने करवायी स्तरीय कराटे प्रतियोगिता


376 खिलाडिय़ों ने लिया भाग, पानीपत में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ खिलाडिय़ों का चयन

हिसार, 17 जुलाई (हि.स.)। अखिल कराटे एसोसिएशन हिसार की ओर से हांसी शहर की जाट धर्मशाला के इंडोर हॉल में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें शहर भर से 376 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेद सिंह लोहान और युवा नेता हरीश वर्मा ने किया वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा खेल कराटे संघ के तकनीकी निदेशक सुशील शर्मा और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हर्ष बामल मौजूद रहे।

अखिल कराटे एसोसिएशन हिसार के प्रधान योगेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि इस प्रतियोगीता में हर कैटिगरी से स्वर्ण पदक विजेता खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता हरियाणा खेल कराटे संघ द्वारा आगामी 19 से 21 जुलाई तक पानीपत में आयोजित की जाएगी। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अखिल कराटे एसोसिएशन द्वारा करवाया गया था। योगेश शर्मा ने बताया कि अखिल कराटे एसोसिएशन हिसार, शहर की एकमात्र संस्था है जो कि हरियाणा खेल कराटे संघ से मान्यता प्राप्त है। इस संस्था में शुभम लोहान चैयरमैन, योगेश शर्मा प्रधान, अजय सैनी महासचिव, सचिन वर्मा कोषाध्यक्ष, हरीश ठाकुर तकनीकी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। टूर्नामेंट के आयोजन के मौके पर कोच नरेश कुमार, कोच पवन कुमार, कोच अरविंद, कोच विकास जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story