हिसार: एनएसएस के माध्यम से विद्यार्थी कर सकता राष्ट्र सेवा: राकेश शर्मा
आदमपुर पॉलीटेक्निक एनएसएस यूनिट का वार्षिक पारितोषिक वितरण का आयोजन
राजेश को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक व सारिका को परेड कमांडर का मिला पुरस्कार
हर्षित मिस्टर एनएसएस व निशा मिस एनएसएस बने
हिसार, 17 जून (हि.स.)। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मंडी आदमपुर की एनएसएस इकाई की ओर से सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण का आयोजन किया। समारोह का शुभारंभ एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा व सह संयोजक विष्णु कुमार ने दीप प्रज्वलन करके किया। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के मुताबिक इस कार्यक्रम में यूनिट द्वारा साल भर की गई गतिविधियों के बारे में बताया व नए सत्र के विद्यार्थियों को आने वाले वर्ष में होने वाली गतिविधियों की तैयारियों के बारे में निर्देश दिए।
एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया की एनएसएस व्यक्तित्व निर्माण का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से विद्यार्थी सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा कर सकता है। साल भर की गतिविधियों के आकलन के माध्यम से समारोह में कंप्यूटर विभाग के राजेश को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के पुरस्कार से नवाजा गया वहीँ सारिका को गणतंत्र दिवस पर परेड की अगुवाई के लिए परेड कमांडर का पुरस्कार दिया गया। गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया।
डायरी राइटिंग में सर्वश्रेष्ठ डायरी का प्रथम पुरस्कार दिव्या, द्वितीय मनीषा व तृतीय पुरस्कार जावित्री व कुलदीप को दिया गया। समारोह में हर्षित को मिस्टर एनएसएस फेयरवेल वहीं निशा को मिस एनएसएस फेयरवेल के रूप में चुना गया। विशेष स्वयंसेवक सम्मान मनीषा दिया गया। सात दिवसीय कैंप के दौरान विभिन्न कमेटियों में काम करने वाले सभी स्वयंसेवकों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में इस वर्ष के लड़कियों की कोऑर्डिनेटर निशा व कौशल्या को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। पेंटिंग्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिव्या, मोनिका, अंकित व जतिन को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट फ्रॉम वेस्ट में कुलदीप, जितेश, साहिल, रमेश को भी पुरस्कार दिया गया। सभी जूनियर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिया व अपने सीनियर स्वयंसेवकों को उपहार देकर विदाई देते हुए शुभकामनाएं दी। अंजलि व जतिन ने शानदार मंच संचालन किया। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा व सह संयोजक विष्णु कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया और जूनियर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।