हिसार : मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने किया पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का आयोजन
अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने सम्मेलन में रखे विचार
हिसार, 16 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन का
आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षकों, पूर्व विद्यार्थियों एवं वर्तमान
विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर शैक्षणिक एवं व्यावसायिक सहयोग को सुदृढ़ करना था।
इस अवसर पर विभाग के पूर्व विद्यार्थियों के साथ-साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग
विभाग के अध्यक्ष प्रो. महेश कुमार, डीन एफईटी प्रो. संदीप कुमार आर्य, वरिष्ठ प्रोफेसर
प्रो. एचसी गर्ग, प्रो. विशाल गुलाटी, प्रो. मुनीष गुप्ता, प्रो. पंकज शर्मा, प्रो.
पुनीत कत्याल, विभाग के अन्य शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. मुनीष गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने
विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुसंधान संस्कृति तथा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन
में एलुमनी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्रो. महेश कुमार, प्रो.
एचसी गर्ग एवं डीन एफईटी द्वारा प्रेरणादायक संबोधन दिए गए, जिनमें शैक्षणिक विकास,
नवाचार तथा उद्योग-शिक्षा सहयोग को सशक्त बनाने में एलुमनी सहभागिता के महत्व पर बल
दिया गया।
इंटरेक्टिव सत्र के दौरान एलुमनी सदस्यों ने अपने करियर विकास, व्यावसायिक
चुनौतियों, उद्यमिता तथा उद्योग की बदलती आवश्यकताओं पर अपने विचार साझा किए। अनेक
पूर्व विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार संस्थान ने उन्हें मजबूत शैक्षणिक आधार,
अनुशासन एवं मूल्यों के माध्यम से उनके करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूर्व विद्यार्थियों ने अपने सफलता अनुभव एवं व्यावहारिक सुझाव सांझा करते हुए विद्यार्थियों
को तकनीकी दक्षता, नेतृत्व क्षमता एवं व्यावसायिक नैतिकता विकसित करने के लिए प्रेरित
किया। उद्योग, शिक्षाजगत एवं सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत कई प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थियों
ने अपने संक्षिप्त वीडियो संदेशों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

