जींद : किसानों ने स्पेशल गिरदावरी की मांग को लेकर सीएम के नाम भेजा ज्ञापन
जींद, 4 मार्च (हि.स.)। ओलावृष्टि से खराब हुई फसल के नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी की मांग के साथ-साथ वर्ष 2021, 2022, 2023 के बकाया मुआवजा की मांग को लेकर एसडीएम उचाना गुलजार मलिक के माध्यम से सीएम मनोहर लाल को सोमवार को ज्ञापन भेजा गया। यहां पर उचाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में किसान पहुंचे। पहले खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ किसानों ने नारेबाजी कर रोष भी प्रकट किया। 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग किसानों ने इस ज्ञापन के माध्यम से की।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों को पोर्टल के चक्कर में न उलझा कर स्पेशल गिरदावरी करके किसानों को जल्दी से जल्दी मुआवजा दे। किसान को पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में सरकार अपने स्तर पर स्पेशल गिरदावरी करवा कर तुरंत मुआवजा किसानों को देने का काम करें। पहले जो फसल खराब हुई है उनका मुआवजा बाकी है वो मुआवजा भी सरकार किसानों को देने का काम करें जो आज तक बकाया है। जो 5 एकड़ तक की शर्त लगाई गई है वो भी हटाए जाए। 5 एकड़ से अधिक खेती करने वाले किसानों के साथ बेइंसाफी होगी। किसानों ने कहा कि ओलावृष्टि, बारिश, आंधी से पूर्ण रूप से फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों को अब पंजीकरण के चक्कर में ना उलझाया जाए, क्योंकि यह किसानों के बस की बात नही है। इसलिए स्पेशल गिरदावरी कृषि विभाग के अधिकारियों, गांव के लोगों को साथ रख कर पारदर्शी रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी कुछ हद तक भरपाई हो सकें। उपमंडल कार्यालय में मांडी, थुआ, लोधर, अलीपुरा, करसिंधु, पालवां, खरकभूरा, सफा खेड़ी, खेड़ी मसानियां, सेढ़ा माजरा, दरोली खेड़ा, उचाना खुर्द, उचाना कलां, काकड़ोद, सुरबरा, नचार खेड़ा, दुर्जनपुर, उदयपुर, कसूहन, घसो सहित विभिन्न गांवों से किसान पहुंचे। इस मौके पर मा. बलबीर सिंह, बारूराम, आजाद पालवां, फूल सिंह, श्रीकांत कसूहन, पूर्व सरपंच महाबीर, नरेश, सुरेंद्र श्योकंद, रौनक राम, भीम सिंह, संजय कौशिक, बजिंद्र, सतीश, बलजीत पंच मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।