ऑनलाइन खिलौना मंगवाना पड़ा महंगा, हजारों रुपये गवाये
फतेहाबाद, 28 जून (हि.स.)। जिले के गांव फतेहपुरी निवासी एक व्यक्ति को ऑनलाइन शॉपिंग महंगी पड़ गई और वह हजारों रुपये गंवा बैठा। इस बारे पीडि़त युवक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
शुक्रवार को साइबर थाना फतेहाबाद में दी शिकायत में टोहाना के गांव फतेहपुरी निवसी किन्दा सिंह ने कहा है कि उसने इंस्टाग्राम पर गुरू टॉय की एड देखकर एक खिलौना ऑनलाइन आर्डर कियास था। 19 जून को उसके पास एक फोन आया कि आपका खिलौना आया हुआ है। वह कम्पनीह से बात कर ले और 2550 रुपये गुगल पे से डाल दे। इस पर उसने कम्पनी के फोन नंबर पर बात की ते उनके द्वारा दिए गए क्यू आर कोड पर उसने यह रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस तरह उससे कुल 13317 रुपये ठग लिए।
इसके बाद न तो उसे कोई खिलौना मिला और न ही दोनों नंबरों पर कोई बात कही। इस पर उसे अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला। इस पर उसने इस बारे 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। अब इस मामले में पुलिस ने धेखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।