हिसार: ग्लोबस स्पेसिज के क्लब हाउस में सपा व जिम खोले जाने का विरोध
हिसार, 28 सितम्बर (हि.स.)। ग्लोबल स्पेसिज के क्लब हाउस में सपा व जिम खोलने के फैसले का ग्लोबल स्पेस रेजीडेंट वेल्फेयर सोसायटी व स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को विरोध किया। ग्लोबस स्पेसिज के निवासियों ने इसके रोषस्वरूप प्रदर्शन किया व कंपनी के कार्यालय में जाकर प्रबंधक को लिखित में अपनी आपत्ति व विरोध दर्ज करवाकर इस फैसले को तुरंत वापिस लेने की मांग की।
रेजीडेंट वेल्फयर सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना है कि टाउनशिप के क्लब हाऊस में जिम व स्पा खोलने का जो कदम कंपनी ने उठाया है, उसको लेकर कालोनीवासियों में भारी रोष है। क्लब हाउस यहां के निवासियों की सुविधा के लिए है। उस स्थान पर यदि जिम व स्पा खोल दिया गया तो ग्लोबल स्पेस के निवासी क्लब हाउस की सुविधा से वंचित हो जाएंगे। इस संबंध में रेजीडेंट वेल्फयर सोसायटी दो बार ग्लोबल स्पेस प्रबंधन को सूचित भी कर चुकी है, परन्तु इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। सोसायटी के अनुसार कंपनी के टाउनशिप का क्लब हाऊस, जो कि सिर्फ कालोनीवासियों के लिए होता है। उसे जिम व स्पा में तबदील करना गलत व तानाशाहीपूर्ण है। कंपनी के इस फैसले व रवैये के खिलाफ कालोनीवासियों में भारी रोष है।
रेजिडेंट वैल्फेयर सोसायटी के बैनर के नीचे कालोनीवासियों ने इसके रोष स्परूप पैदल मार्च कर रोष प्रदर्शन किया और ग्लोबल स्पेस के क्लब हाउस में जिम व स्पा खोलने के फैसले को तुरंत वापिस लेने की जोरदार मांग उठाई। समिति पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने ग्लोबल स्पेस प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन को करने के साथ-साथ आंदोलन को तेज व व्यापक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर यशपाल यादव, अशोक काजला, जयभवान बडाला, जयवीर ढुल, नवीन शर्मा, मदन चौहान, राज सिंह, मुकेश चौधरी, कुलवंत बाजिया, राकेश देशवाल, रमेश बूरा, सूरजमल शर्मा, ईश्वर ढांडा, डी.एन. नेहरा, नरेश सैनी, अजीत राहड़, राजेंद्र पूनिया, अजमेर, रामफल, जगदीश, विजय यादव, सुरेद्र पानू आदि सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

