हिसार: अग्रोहा मेडिकल क्षेत्र को ओपी जिंदल की अनुपम देन : जगदीश मित्तल

हिसार: अग्रोहा मेडिकल क्षेत्र को ओपी जिंदल की अनुपम देन : जगदीश मित्तल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अग्रोहा मेडिकल क्षेत्र को ओपी जिंदल की अनुपम देन : जगदीश मित्तल


हिसार: अग्रोहा मेडिकल क्षेत्र को ओपी जिंदल की अनुपम देन : जगदीश मित्तल


महासचिव जगदीश मित्तल ने किया मेडिकल का औचक निरीक्षण

हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के महासचिव जगदीश मित्तल ने शनिवार को मेडिकल कालेज के इमरजेंसी, न्यूरो वार्ड, मेडिसिन वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड, बच्चा वार्ड व अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मेडिकल कॉलेज के दौरे के दौरान महासचिव ज

गदीश मित्तल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय ओपी जिंदल ने इस क्षेत्र को यह अनुपम सौगात देकर यहां के लोगों को कृतज्ञ किया है। इस कॉलेज के संचालन में जिंदल परिवार का आज भी अहम योगदान है। जिस प्रकार से संस्था और कॉलेज का पूरा स्टाफ तन्मयता से कार्य कर रहा है वह कहीं ना कहीं ओमप्रकाश जिंदल के स्वप्न को साकार करने की दिशा में बेहतर कदम है।इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए मरीजों से बात भी की। मरीजों ने बताया कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अच्छे डॉक्टर उनकी देखभाल काफी अच्छे से कर रहे हैं जिसके चलते वे जल्द ही स्वास्थ्य लाभ लेने की ओर अग्रसर हैं। इस दौरान उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। जगदीश मित्तल ने ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों व चिकित्सकों को मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए उचित निर्देश भी दिए। इस दौरान मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. राजीव चौहान, सीएमओ डॉ. बलिंदर, डॉ. चिराग आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story